Go to the top

कुत्ते में हिपोटाइटिस रोग

UK Atheya / Dog Disease, Dogs /
Hepatitis in Dogs

image source: http://animalpetdoctor.homestead.com/infectioushepatitis.html

हिपोटाइटिस या जिगर का रोग कुत्ते की सबसे घातक रोग है।

इसका जीवाणु CAV1 कहलाता है जिसका पूरा नाम कैनाइन एडिनो वायरस टाइप1 है। यह एक वर्ष से कम उम्र के कुत्ते के उन बच्चां को होती है जिनका टीकाकरण नहीं होता है।

लक्षण

  1. इसमें 106 डिग्री तक बुखार हो जाता है।
  2. इस रोग से ग्रसित पशु खाना नहीं खाते और सुस्त हो जाते है। तथा उसकी लिम्फ नॉड़ बडी हो जाती है।
  3. भंयकर टाइप के हिपोटाइटिस में कुत्ते को डारिया होता हैं और कुछ ही घंटों में मर जाता है।
  4. इसका वायरस शरीर में अपनी संख्या को बढता है। यह मलमूत्र तथा लार में आने लगता है। और यह दूसरे कुत्तों को भी संक्रमित करता है।
  5. यह जिगर के बाद किड़नी को भी संक्रमित करता हैं और कुत्ता मर जाता है।
  6. अंतिम अवस्था में कुत्ते के मसूड़ों में भी प्रकोप हो जाता है। अन्त में कुत्ते की आंख भी खराब हो जाती है।

पहचान करना
इसमें ब्लड सुगर और लिम्पफोसाइट की संख्या कम हो जाती है।

बचाव
टिकाकरण इसका एक मात्र बचाव का उपाय है।