त्वचा के रोग के संबंध में विशेष बाते

त्वचा की समस्याओं के लिए किसी अच्छे पशु चिकित्सक एवं अच्छी प्रयोगशाला की आवश्यकता पड़ती है। इसमें बचाव की अधिक आवश्यकता है।

उपचार की प्रतीक्षा न करें। त्वचा के रोगों के ठीक होनें में कई सप्ताह लग जाते है। इनको नियन्त्रित करने के लिए दवाई, शम्पू, स्प्रे, पैफटी एसिड़, विटामिन आदि का उपयोग किया जा सकता है। परन्तु बहुत समय से होने वाले रोगों में पशु चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। जिससे कि रोग की सही जानकारी मिल सके। उदाहरण के तौर पर कुत्ते का खुजाना वाहय परजीवी व एलर्जी दोंनों से हो सकता है। इसका उपचार भिन्न-भिन्न होता है। परन्तु इसमें जांच अधिक आवश्यक है।
बैक्टीरिया से होने वाले रोग तथा पफपूफंदी से होने वाले रोग आसानी से ठीक हो जाते है। परन्तु यदि इनका उपचार न किया जाये तो यक ठीक नहीं होते है
लाईलाज रोग
ये थैरॉयड़ एवं एड्रीनल से होने वाले रोग है।

Comments ( 1 )
Add Comment
  • Amit Kumar

    Sir mere dog ko demodex ho gaya h koi upaye bataye