Go to the top

वर्मस को पहचानने की विधि

UK Atheya / Dog Disease, Dogs /

वर्मस को पहचानने की विधि

  1. यह लक्षणों से पहचाना जा सकता है।
  2. राउण्ड वर्म 8 से 10 सेमीं लम्बा होता है और यह मल में देखा जा सकता है।
  3. टेप वर्म के छोटे-छोटे चावल के समान टुकड़े मल में देखे जा सकते है।
  4. हुक वर्म तथा विप वर्म बहुत छोटे होते है यह .5 मिलीमीटर के नाप के होते है इसलिए इनको देख पाना कठिन है।
  5. ऐसे कुत्ते जिनमें लंग वर्म या हार्ड वर्म होता हैं उनको चौट लगने पर उनका रक्त बन्द नहीं होता है। टेप वर्म का अंड़ा माइक्रोस्कोप में सरीफे जैसा दिखता है।